महत्वपूर्ण Keyboard Shortcut Keys (in Hindi)
महत्वपूर्ण Keyboard Shortcut Keys (in Hindi) आज कंप्यूटर के इस युग मे हम घर बैठे अनेक कार्य आसानी तथा तेजी से कर सकते हैं। आज कंप्यूटर का उपयोग घर तथा ऑफिस दोनों जगह किया जाता है जिसकी मदद से हम इंटरनेट की सहायता से मनोरंजन, ज्ञान तथा विविध प्रकार की जानकारियां मात्र एक click कर प्राप्त कर सकते हैं। क्याआप भी रोजाना घर हो या ऑफिस कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान से समझना चाहिये क्योंकि इस लेख में हम आपको 15 उपयोगी keyboard shortcut keys बता रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि keyboard कंप्यूटर का एक प्रमुख अंग माना जाता है। इसलिए यदि आप एक computer user हैं तो यह शॉर्टकट keys आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इन shortcut keys का उपयोग कर आप अपने कार्य को सरल तथा तेज बना सकते हैं। यहाँ हम आपको जिन shortcut keys के बारे में बताने जा रहे हैं हो सकता है आप कुछ शॉर्टकट keys का उपयोग पहले से जानते हैं। परंतु यदि आप नही जानते तो आपको इन keyboard shortcut keys के बारे में जरूर पता होना चाहिए। CTRL+Z = Undo यदि आप नियमित रूप से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ...