जियो ने 6 पैसे प्रति मिनटवाले ऐलान के बाद, एक औरऐलान कर मचाया तहलका,खुशी से झूम उठे लोग

जियो ने 6 पैसे प्रति मिनट वाले ऐलान के बाद,एक और ऐलान कर मचाया तहलका,खुशी से झूम उठे लोग

भारतीय टेलीकॉम जगत की सबसे सफल कंपनी मानी जाने
वाले रिलायंस जियो ने, 9 अक्टूबर 2019 के दिन सभी
ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया. जियो ने ऐलान किया की
ग्राहकों को अब अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए चार्ज
देना होगा. जियो ग्राहकों को अब 6 पैसे प्रति मिनट की दर से
अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.
हालांकि जियो से जियो और जियो से लैंडलाइन कॉल अभी
भी फ्री दी जा रही हैं.


एक और ऐलान कर मचाया तहलका
जियो के इस कदम से ग्राहकों में खलबली मच गई है. ऐसे में
जियो ने एक और ऐलान कर तहलका मचा दिया है. दरअसल,
जियो की तरफ से एक बयान आया है, जिसमें बताया गया है
कि, जो ग्राहक 9 अक्टूबर 2019 के बाद रिचार्ज कराते हैं
केवल उन्हें ही 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना पड़ेगा.
अगर कोई ग्राहक 9 अक्टूबर 2019 से पहले ही रिचार्ज करा
चुका है तो उन्हें फ्री कॉल प्राप्त होती रहेंगी.



इसके अलावा यह बात भी साफ़ की गई है कि, फ्री कॉल की
सुविधा केवल तब तक मिलेगी जब तक 9 अक्टूबर से पहले
कराए गए रिचार्ज की वैधता समाप्त नहीं होती, इसके बाद
ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से आईयूसी चार्ज देना
पड़ेगा. हालांकि, जियो ग्राहक इस असमंजस में थे की उन्हें 9
अक्टूबर के बाद 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना पड़ेगा.
लेकिन जियो ने इस बात को साफ़ कर दिया है. जियो में पहले
से रिचार्ज कराने वाले जियो के इस फैसले को सुनकर ख़ुशी से
झूम उठे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Benefits of Akanda tree - আকন্দ গাছের উপকারিতা

Arjun tree benefits in Bengali - অর্জুন গাছের উপকারিতা

রাত পোহালেই সরস্বতী পূজা! জেনেনিন অঞ্জলি দেওয়ার সঠিক সময় সূচি…