Infinix hot 8 mobile phone

64GB वाले इस फोन की कीमत में हुई भारी कटौती, 31 अक्‍टूबर तक मिलेगा केवल
 6,999 में
Infinix hot 8 smartphone


हांगकांग की कंपनी ट्रांशन होल्डिंग्‍स के प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड इनफ‍िनिक्‍स ने हाल ही में हॉट सीरीट के तहत अपना नया डिवाइस हॉट 8 लॉन्‍च किया था, जिसकी पहली सेल 12 सितंबर से दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। यह फोन सेल में स्‍पेशल फेस्टिव प्राइस 6,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। कंपनी ने बताया कि फोन की वास्‍तविक कीमत 7,999 रुपए है लेकिन फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस पर 1,000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।


इस फ़ोन 4जीबी रैम और 64जीबी रोम है। इसमें 6.52 इंच एचडी प्‍लस मिनी-ड्रॉप नॉच और 20:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो वाली स्‍क्रीन और 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है। इसके अलावा फोन में एआई सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा है।
हॉट 8 में प्रीमियम फीचर्स जैसे 13 मेगापिक्‍सल एफ1.8 एआई-सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा है, जो डेडीकेटेड मैजिक एलईडी सेल्‍फी फ्लैश के साथ आता है। रियर कैमरा फ्रेमवर्क 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ और क्‍वाड एलईडी फ्लैश व ऑटो सीन डिटेक्‍शन के साथ लो लाइट सेंसर से सुसज्जित है।


Comments

Popular posts from this blog

Benefits of Akanda tree - আকন্দ গাছের উপকারিতা

Arjun tree benefits in Bengali - অর্জুন গাছের উপকারিতা

Bengali G.K